कोहरे की वजह से ऐक्सीडेंट की कई ख़बरें आई हैं. ऐसी ख़बरें लगभग हर जाड़ों में आती हैं कि हाईवे पर कोहरे के कारण एक के पीछे एक करके कई गाड़ियां टकराईं. जानना जरूरी है कि कोहरा होता क्या है. कैसे बनता है और ठंड में ही क्यों बनता है. दरअसल, धरती की सतह के पास की हवा गर्म होती है, ऊपर की ठंडी. सर्दियों में सतह की गर्म हवा में मौजूद नमी ऊपर की ठंडी हवा की परतों से मिल कर जम जाती है. इस प्रोसेस को सघनन कहते है. इंग्लिश में: कंडंसेशन. जब कंडंसेशन बहुत ज़्यादा होने लगता है, तो हवा भारी होकर पानी की छोटी-छोटी बूंदों में बदलने लगती है. आसपास की ठंडी हवा की सोहबत मिलती है, तो ये कुछ-कुछ बादल जैसी बन जाती है. और, इसी को कहते हैं कोहरा. फ़ॉग. विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो-
ये कोहरा होता क्या है? कैसे बनता है? ठंड में ही क्यों दिखता है? पूरा विज्ञान समझ लीजिए
जब कोहरा हद से गुज़र जाता है, तब वो धुंध बन जाता है. धुंध (mist) में कोहरे (fog) के मुक़ाबले ज़्यादा वॉटर वेपर होते हैं. ज़्यादा सघन होता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement