The Lallantop
Logo

BBC डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन' को लेकर JNU में हंगामा, बिजली कटी, पत्‍थर चले

प्रशासन ने कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी सीरीज़ दिखाने की कुछ छात्रों की योजना मंगलवार को विफल हो गई क्योंकि बिजली और इंटरनेट बंद कर दिया गया था. फोन पर इसे देखने वालों पर पत्थर फेंके गए, कथित तौर पर ABVP द्वारा. वाम समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आइश घोष ने आरोप लगाया कि ब्लैकआउट के लिए प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "हम क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल फोन की मदद से डॉक्यूमेंट्री देखेंगे." जेएनयू प्रशासन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था. जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसे भारत ने ऑनलाइन साझा करने से रोक दिया है. प्रशासन ने कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement