अगर आप किसी सड़क से गुजर रहे हों और आपके सामने कोई मर्डर हो रहा हो, तो आप क्या करेंगे? ज्यादातर लोग आंख बंदकर के वहां से फुर्ती से भाग जाएंगे. क्योंकि हमारे देश के 'अति एक्टिव' पुलिस सिस्टम और न्याय व्यवस्था के भंवरजाल में कोई फंसना नहीं चाहता. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो वाकई में जान की परवाह करते हैं. और जान किसी की भी हो, एक चूहे की ही क्यों ना हो, ऐसे लोग परवाह करते हैं. यूपी के बंदायू में एक शख्स इसकी मिसाल है. उसने सड़क पर एक चूहे का भयानक टॉर्चर देखा और व्यथित हो गया. उससे ये सब देखा नहीं गया. फिर वो किया जो शायद आजतक किसी चूहे के लिए किसी ने नहीं किया होगा.
चूहे की हत्या पर केस दर्ज कराया, पोस्टमार्टम तक करवाया, लोग सलाम कर रहे
चूहे को डुबोकर मारने वाले के खिलाफ चलेगा केस.
Advertisement
Advertisement
Advertisement