The Lallantop
Logo

UP: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कैसे होते हैं, जिसके जिम्मे करोड़ों का विकास कार्य रहता है?

एक ब्लॉक कई गांवों से मिलकर बना होता है.

भारत में चुनावों का सिलसिला हमेशा चलता रहता है. एक इलेक्शन खत्म होता नहीं कि दूसरा आ जाता है. हर साल किसी ना किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं. हाल ही में पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए. फिर उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर चुनाव कराए गए. उसका रिजल्ट आया तो जिला पंचायत अध्यक्ष का इलेक्शन हो गया. और अब राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख के इलेक्शन के लिए तारीख तय कर दी है. आयोग ने बताया कि 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए नामांकन होगा. 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 11 जुलाई को रिजल्ट आ जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि यह ब्लॉक प्रमुख क्या होता है, इसका इलेक्शन कैसे होता है और यह काम क्या करता है. देखिए वीडियो.