UAE की कंपनी फ़िनाबर्ल (Finablr) अपना कारोबार बेच रही है. सिर्फ़ 1 डॉलर, यानी क़रीब 74 रुपये में. इज़राइल-यूएई के कंसोर्टियम, ‘ग्लोबल फ़िनटेक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग (GFIH)’ को. कंसोर्टियम बोले तो संघ. और फ़िनाबर्ल जिनके हाथों में जा रही है उस संघ में है इज़राइल की ‘प्रिज्म ग्रुप एजी’ और अबू धाबी की ‘रॉयल स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स’. फ़िनाबर्ल, UAE में रहने वाले पूर्व-अरबपति NRI, बीआर शेट्टी की कई कंपनियों में से एक थी. आइए ज़रा फ़िनाबर्ल और बीआर शेट्टी के बारे में जान लें. देखिए वीडियो.
ऐसा क्या हुआ कि NRI अरबपति को अपनी कंपनी एक डॉलर में बेचनी पड़ी!
कभी ‘महाभारत’ मूवी में 1,000 करोड़ लगाने वाले थे, अब विदेश जाने पर भी रोक है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement