इरशाद कामिल की नज़्म 'निम्मो'
लल्लनटॉप शो में इरशाद कामिल ने सुनाए कई दिलचस्प किस्से.
Advertisement
इरशाद कामिल ने लल्लनटॉप शो में अपनी बहुत खूबसूरत नज़्म निम्मो सुनाई. ये नज़्म एक ऐसे आदमी के बारे में है, जिसने बहुत नाम तो कमा लिया, लेकिन उसका गांव कहीं पीछे छूट गया. अब वो वापस अपने गांव आया है तो उससे हर गली सवाल कर रही है. उससे पूछ रही हैं कि वो इतने दिन कहां रहा, बता रही हैं कि उसकी प्रिय निम्मो का तो ब्याह हो गया है.
Advertisement
Advertisement