सोशल लिस्ट में आज बात रघु राम की, रघु राम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान वो तन्मय भट के चैनल पर भी गए. वहां रोडीज से जुड़े मीम देखते-देखते उन्होंने कई किस्से सुनाए. पकिस्तान के रोडीज के बारे में भी बताया, इंडियन आइडल वाली क्लिप के बारे में भी बात की.