सोशल लिस्ट में आज बात Physical Academy में Army-Commando Training वाले वीडियोज की. इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं Physical Academy में Army Training देने वाले संस्थान. लोगों ने आरोप लगाया कि ये लोग बच्चों से ट्रेनिंग के नाम पर उगाही करते हैं. साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं. बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है और प्राइवेसी का उल्लंघन भी होता है. कई यूट्यूबर्स जैसे लक्ष्य चौधरी, क्रेजी दीप और ठगेश ने भी इस मुद्दे पर पहले वीडियो बनाया था.
सोशल लिस्ट: Physical Academy में कैसी आर्मी-कमांडो ट्रेनिंग? वीडियो देखकर लोगों ने कैसे आरोप लगाए?
Physical Academy में Army Training देने वाले संस्थानों पर आरोप लग रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement