The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : India के ICC Champions Trophy जीतने के बाद पाकिस्तान में क्या बवाल मचा, जो थमा नहीं

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है.

सोशल लिस्ट में आज बात ICC चैंपियंस ट्रॉफी की. दिन भर ICC चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चलीं. खूब हल्ला रहा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन्स ने भी इस फाइनल के बारे में अपने विचार X पर शेयर किए. कई ट्वीट खुद का मजाक उड़ाते हुए थे तो कई इल्जाम लगाते हुए.