सोशल लिस्ट में आज बात कौन बनेगा करोड़पति की. KBC ने नए प्रोमो ने सबको चौंका दिया जब शो में हिस्सा लेने पहुंचे भुवन बाम, कामिया जानी, तन्मय भट और समय रैना जैसे इन्फ्लुएंसर्स. समय रैना ने अमिताभ बच्चन को खूब जोक्स सुनाए जिसके बाद अमिताभ भी बोल पड़े कि उन्होंने पिछले 25 सालों में इतनी मौज नहीं काटी. इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें चलीं. कुछ लोगों ने इसे अच्छा बताया और वहीं कुछ लोगों ने इस पर कहा कि समय जैसे कॉमेडियंस को ऊंचाई पर नहीं बिठाना चाहिए.
सोशल लिस्ट : KBC पहुंचे समय रैना, अमिताभ बच्चन, Dark Jokes पर क्या बहस चली?
Kaun Banega Crorepati (कौन बनेगा करोड़पति) पर नज़र आएंगे इन्फ्लुएंसर्स.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




