The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : महंगा घर दिखाने के चक्कर में रील बनाने वाले ने पैदा करा दिए 80 करोड़ बच्चे!

सोशल मीडिया पर इन दिनों अलग सी चीजें ट्रेंड करती हैं, इसी क्रम में छोटी सी जगह पर बनने वाले घर भी आते हैं.

Advertisement

सोशल लिस्ट में अज बात करेंगे एक इंस्टाग्राम ट्रेंड की जहां लोग छोटी सी जगह में बड़ा सा घर बना देते है. ये एनीमेशन की मदद से होता है और इस पर AI की मदद से आवाज दी जाती है. इस तरह के वीडियोज तर्क से परे रहते हैं. एक वीडियो में बनाने वाला कहता है कि “पत्नी ने गलती से 80 करोड़ बच्चों को जन्म दिया” तो वहीं एक और वीडियो में “दुबई में पनीर बेचकर करोडपति बिजनेसमैन बन गया हूं.” रील्स के ट्रेंड को अच्छे से समझने वाले इस यूजर की रील में करोड़ों व्यू आ रहे हैं. इसके साथ ही हम एक वीडियो दिखाएंगे जहां एक यूज़र ने अपनी मां से झूठ बोला और मजाक मजाक में नारुतो की पूजा करवा दी.
इसके साथ ही आप देखेंगे एक कार को जिसे मॉडिफाई किया गया है और बना दिया गया है एक बेहद ही अलग सी कार. इस कार पर लोगों ने खूब अलग कॉमेंट्स किए. आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ में मिलिए कॉमेडियन Arjun Pratap Rana से.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement