The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Cab Driver ने AC चलाने से किया मना, Cap और Sweater पहने शख्स के Viral Video पर बहस

कार के AC को लेकर इंटरनेट पर लोग दो भागों में बंट गए.

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. एक कैब में AC को लेकर बहस हुई और मामला पहुंच गया सोशल मीडिया की अदालत में. कैब ड्राइवर का कहना था कि कस्टमर ने टोपी और स्वेटर पहन रखा है, तो AC चलाने के लिए क्यों कह रहा है? वहीं कस्टमर का पक्ष लेने वाले कह रहे थे कि उसने पूरे पैसे दिए हैं और हो सकता है कि Suffocation की वजह से उसने ऐसा कहा हो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement