सैकड़ों लोग जुटे. दरवाज़े से अंदर जाने में धक्का-मुक्की हो गई. भीड़ इतनी थी कि सीढ़ी के बग़ल लगा स्टील का बारजा टूट गया. कई लोगों साथ में नीचे गिर गए. और, ये सब एक इंटरव्यू के लिए. एक प्राइवेट कंपनी का इंटरव्यू, जिसमें कुल 10 नौकरियां निकली थीं. घटना गुजरात के भरूच की है. केमिकल फ़र्म थर्मैक्स ने 10 जगहों पर इंटरव्यू रखे थे. कंपनी को केमिकल इंजीनियरिंग में BE और ITI सर्टिफ़िकेट समेत अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवार चाहिए थे. शिफ़्ट इंचार्ज और प्लांट ऑपरेटर से लेकर सुपरवाइज़र, मैकेनिकल फ़िल्टर और कार्यकारी पद की ज़रूरत थी. लेकिन उम्मीद से कहीं ज़्यादा उम्मीदवार आ गए.
10 नौकरियों के लिए पहुंच गए 1800 उम्मीदवार, गुजरात में नौकरी के लिए ऐसी भीड़ जुटी, वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे!
Congress ने भाजपा पर निशाना साधा. इस घटना को बढ़ती बेरोज़गारी (Unemployment) और बहुप्रचारित गुजरात मॉडल की विफलता का सबूत बताया. वहीं BJP के एक सांसद ने इसका दोष कंपनी पर मढ़ दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement