दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी चार मोबाइल फोन ही निगल गया. वो इन फोन को जेल के अंदर ले जाना चाहता था. पुलिस रिकॉर्ड में ‘कुख्यात लुटेरे’ के नाम से दर्ज रमन सैनी के पेट में चार मोबाइल फोन पाए गए हैं. ऐसा उस वक्त पता चला, जब तिहाड़ जेल नंबर-1 के वार्डन्स ने रमन पर संदेह जताया था. रमन जब अदालत में पेशी से लौटता था तो चेक किए जाने पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर बीप करता था. दरअसल, तिहाड़ जेल के वार्डर रमन पर शक करते थे. देखिए वीडियो.
तिहाड़ जेल में कैदी ने निगले चार मोबाइल फ़ोन, फिर बहुत बड़ी दिक्कत हो गई
रमन जब अदालत में पेशी से लौटता था तो चेक किए जाने पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर बीप करता था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement