The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: क्या यही है वो जोक, जिस कारण कॉमेडियन प्रणित मोरे की पिटाई हो गई?

वीर पहाड़िया फैन्स पर कॉमेडियन प्रणित मोरे को पीटने का आरोप.

एक्टर वीर पहाड़िया पर आरोप लगे. आरोप कि उनके समर्थकों ने एक कॉमेडियन प्रणित मोरे को वीर पर जोक सुनाने के लिए पीट दिया. वीर पहाड़िया ने इस मामले में कोई भी इनवॉल्वमेंट होने से इनकार कर दिया लेकिन उस जोक में ऐसा क्या कहा गया था, जिससे बात इतनी बढ़ी? सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में जानिए.