The Lallantop
Logo

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या करने वाले की गाड़ी में मिली इस कॉमेडियन की तस्वीरें!

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे.

Advertisement

पंजाब पुलिस को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी की गाड़ी से कॉमेडियन भारती सिंह की तस्वीरें मिली हैं. पुलिस को गाड़ी से भारती की तस्वीर के साथ ऐंटी-टेररिस्ट फ़्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा की भी फोटो मिली है. आजतक के सतेंदर चौहान और कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी का नाम संदीप सिंह उर्फ़ सनी है. अमृतसर का ही रहने वाला है. कपड़े की दुकान चलाता है. शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. ये प्रदर्शन इसलिए हो रहा था क्योंकि मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर में कथित तौर पर भगवान की मूर्तियां मिली थीं. प्रदर्शन के दौरान ही आरोपी संदीप सिंह ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर पांच गोलियां चलाईं और उनकी मौत हो गई. मौक़े पर ही आरोपी को पकड़ लिया गया था. देखिए वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement