The Lallantop
Logo

दुनियादारी: किन बड़े पत्रकारों के फोन में मिला जासूसी वाला पेगासस स्पाइवेयर?

पैगसस से जुड़ी एक आधिकारिक पुष्टि फ्रांस के खुफ़िया विभाग ने की है.

अंतरराष्ट्रीय प्रसंगों से जुड़ा हमारा कार्यक्रम- दुनियादारी. एक सुपर सीक्रेट इंटेलिज़ेंस यूनिट. करीब 5,000 लोगों की एक बेहद गोपनीय टास्क फ़ोर्स. इन सबका दुनिया के सबसे विस्तृत जासूसी स्कैंडल पैगसस से क्या ताल्लुक है? पैगसस स्कैंडल, जिसमें भारत समेत कई देशों की सरकारों पर आरोप हैं. इसी पैगसस से जुड़ी एक आधिकारिक पुष्टि अब फ्रांस के खुफ़िया विभाग ने की है. ये पहली मर्तबा है, जब किसी देश की खुफ़िया एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों द्वारा दी गई रिपोर्ट- दी पैगसस प्रॉजेक्ट- के दावों का समर्थन किया है. क्या है ये पूरा मामला, विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.