The Lallantop
Logo

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार को बुरी तरह झाड़ा, अब उसका नतीजा भुगत रहे!

पवन राजनीति में भी हाथ आज़मा चुके हैं.

Advertisement
मशहूर फिल्म पर्सनैलिटी हैं पवन कल्याण. सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. राजनीति में भी हाथ आज़मा चुके हैं. मगर प्राइमरिली उन्हें तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता है. पवन के भांजे साई धरम तेज की नई फिल्म आ रही है- ‘रिपब्लिक’. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर बताई जा रही है. ये फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. मगर फिल्म की रिलीज़ से पहले 25 सितंबर को एक प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ था. इस इवेंट में फिल्म के लीडिंग एक्टर साई धरम तेज नहीं पहुंच पाए क्योंकि वो एक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए प्री-रिलीज़ इवेंट पर उनके मामा और फिल्म स्टार पवन कल्याण पहुंचे थे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement