The Lallantop
Logo

वन प्लस ने सस्ते फ़ोन लॉन्च किए, मगर वादा तोड़ दिया!

मिड-रेंज और बजट सेग्मेंट पर दांव खेलने की स्ट्रैटिजी लगती है ये.

हाई रिफ्रेश रेट वाली फ़ोन स्क्रीन का अलग ही जलवा होता है. वनप्लस 7 प्रो (OnePlus 7 Pro) स्मार्टफ़ोन में तो 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ने ही खूब वाह-वाही लूटी थी. फिर पिछले ही साल सितंबर में वनप्लस (OnePlus) के को-फाउन्डर कार्ल पे (Carl Pei) ने अनाउंस किया कि अब से कंपनी के हर नए फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा. ये अनाउंसमेंट वनप्लस 7T (OnePlus 7T) के इंडिया लॉन्च इवेंट पर की गई थी. मगर अब एक साल बाद वनप्लस 8 (OnePlus 8), वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro), वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) और वनप्लस 8T (OnePlus 8T) लॉन्च करने के बाद कंपनी ने ये प्रॉमिस तोड़ दिया. पूरी खबर देखिए वीडियो में.