The Lallantop
Logo

आपके मुंबई वाले पार्सल में ड्रग्स मिला है? पत्रकार के साथ हुए फ्रॉड कॉल को जरुर देखें

Mumbai में आपका Parcel मिला है जिसमें NDMA Drug है. अगर आप पकड़े गए तो 15 साल ही जेल होगी. स्कैमर्स ने इस नए तरीके से हमारी सहयोगी रिचा को Digital Arrest कर लिया था. उन्होंने लल्लनटॉप से बातचीत में शेयर किया ये पूरा वाक्या.

Advertisement

मुंबई में आपके नाम पर एक पार्सल मिला है, इसमें NDMA नाम का ड्रग्स है. आप फंस चुके हैं, आपको मुंबई आना होगा. वहां आपकी पेशी होगी. आप कम से कम 15 साल के लिए जेल जा सकते हैं. …….अगर आपको भी ऐसा कॉल आया है तो संभल जाइए. ये एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है. हालही में ऐसा ही एक वाक्या हमारे सहयोगी रिचा के साथ हुआ. रिचा इस स्कैम में इस हद तक फंस गईं थी कि उन्होंने खुद को खत्म करने तक का प्लान बना लिया था. 

Advertisement

आखिर कैसे लोग इन स्कैमर्स के झांसे में फंसते हैं? कैसे मिलती है इन्हें आपसे जुड़ी सारी जानकारी? कैसे बचें इन फ्रॉड से? कैसे रिचा आ गईं इनके झासों में? देखिए उनकी पूरी कहानी साथ ही इस वीडियो को अपने परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी इस तरह के स्कैम से बच सकें.

Advertisement
Advertisement