सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी मेघालय बीजेपी उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक (Bernanrd N Marak) के फॉर्म हाउस से पुलिस ने विस्फोटक बरामद करने की बात कही है. आरोप है कि इसी फॉर्म हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. मेघालय पुलिस ने ये भी कहा है कि विस्फोटक के अलावा मारक के फॉर्म हाउस से धनुष बाण जैसे पारंपरिक हथियार भी मिले हैं.
बच्चों के सेक्स रैकेट चलाने वाले BJP नेता के यहां मिला भयानक विस्फोट करने वाला सामान
जिलेटिन की 35 छड़ें, 100 डेटोनेटर्स, चार क्रॉस धनुष और 15 बाण - इतने में तो भयानक ब्लास्ट होगा!
Advertisement
Advertisement
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मारक को 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद मारक को पश्चिम गारी हिल्स के तुरा लाया गया. मारक के ऊपर अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम, 1956, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. देखिए वीडियो.
Advertisement