प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अंग्रेजी भाषा के तीन शब्द. दो लोग एक-दूसरे से आकर्षित होने पर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो प्यारा लगता है. वहीं थोपने की कोशिश हो तो नासूर लगता है. किसी पर फब्तियां कसने के लिए बोला जाए तो भद्दा लगता है. मेरठ में ऐसा ही हुआ. जब थाना किठौर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की महिला टीचर को कुछ छात्रों ने 'आई लव यू' बोलकर छेड़ा. छात्रों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इससे परेशान महिला टीचर ने बताया कि वो डिप्रेशन में चली गईं. देखें वीडियो
"आई लव यू" बोल महिला टीचर को छेड़ते थे, वीडियो बनाते थे, पुलिस ने खबर ले ली!
वीडियो वायरल हुआ तो टीचर ने चारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement