मैटिनी शो: 'टार्जन द वंडर कार' से धूम मचाने वाली आयशा टाकिया कहां हैं आज कल?
एक समय सबसे ज्यादा गूगल की जाने वाली एक्ट्रेस थीं आयशा टाकिया.
Advertisement
मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे वॉन्टेड फेम एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज़मी की.
वॉन्टेड फिल्म आयशा की सबसे चर्चित फिल्म ज़रूर हो सकती है. मगर इस फिल्म से उनकी पहचान नहीं जुड़ी. आयशा ने अपने करियर में डोर, नो स्मोकिंग और सोचा न था जैसी गंभीर फिल्मों में काम किया. और उन्हें इन्हीं फिल्मों के लिए जानना-पहचाना चाहिए. खैर, आयशा जब बच्ची थीं, तभी से उन्हें हिंदी फिल्मों की हीरोइन बनना था. पहली बार जब कैमरा फेस किया, तो उनकी उम्र मात्र 4 साल थी. इस छोटी सी बच्ची से इंडिया की मुलाकात कॉम्प्लैन गर्ल के तौर पर हुई. कॉम्प्लैन के इस ऐड में आयशा के साथ शाहिद कपूर भी नज़र आए थे. आगे उन्होंने VIP सूटकेस, सिबाका टूथपेस्ट, गोदरेज समेत 60 से ज़्यादा ऐड फिल्मों में काम किया. देखिए वीडियो -
Advertisement
Advertisement