मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. इसमें हम बात करते हैं उन भूले-बिसरे एक्टर्स की, एक दौर में हम जिनके कायल हुआ करते थे. आज हम बात करने वाले हैं उस एक्टर की, जिन्होंने माधुरी से शर्त लगाई थी कि वो उन्हें गुस्सा नहीं दिला सकतीं. हम बात करने वाले हैं एक्टर टिकू तलसानिया की. टिकू ने अपने करियर में 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया मगर उन्हें उनका due कभी नहीं मिल सका. टीवी भी उनके कुछ शानदार कामों का गवाह रहा, मगर उसकी मात्रा बड़ी कम रही. अपने जीवन के 40 बेशकीमती साल एक्टिंग को दे चुके टिकू अब फिल्मों से कुछ कट से गए हैं. आइए खोज-खबर लें कि टिकू आज कल कहां हैं और क्या कर रहे हैं. देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: कहां हैं वो एक्टर जिनकी आंखें देवदास के सेट पर माधुरी को देखकर चौंधिया गई थी?
देखिए, 'अंदाज़ अपना-अपना में' आपको लोटपोट करने वाले एक्टर आजकल क्या कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement