The Lallantop
Logo

UPSC के लिए कितने घंटे पढ़ना होगा पता चल गया है!

लल्लनटॉप की टीम ने UPSC एग्जाम क्रैक करने वाले सुमित तावड़े से बातचीत की है. इस बातचीत में सुमीत तावड़े ने विस्तार से अपने अब तक के सफर के बारे में बताया है. वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. UPSC में उनका 655 वां रैंक आया है.

Advertisement

16 अप्रैल को UPSC का रिजल्ट आ गया. रिजल्ट आने के बाद लल्लनटॉप की टीम राजेंद्र नगर पहुंची. और यहां सुमित तावड़े से बातचीत की. जिन्होंने इस बार UPSC एग्जाम क्रैक किया है. उनका 655 वां रैंक आया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पूरी यात्रा के बारे में बताया है. पूरी बातचीत सुनने के लिए वीडियो देखें.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement