केदारनाथ मंदिर की दीवारों पर "सोने की परत चढ़ाने" को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. जब एक वरिष्ठ पुजारी ने आरोप लगाया कि "सोना पीतल में बदल गया है" और अधिकारियों और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमिटी (BKTC) पर "125 करोड़ रुपये के घोटाले" में शामिल होने का आरोप लगाया.” BKTC ने आरोपों को मंदिर के मेनेजमेंट को "बदनाम करने की साजिश" का हिस्सा करार दिया है. और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का वादा किया है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में 125 करोड़ का सोना पीतल में बदल गया? सच ये है
जब एक वरिष्ठ पुजारी ने आरोप लगाया कि "सोना पीतल में बदल गया है"
Advertisement
Advertisement
Advertisement