सोशल मीडिया पर Rashmika Mandanna का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से एक महिला के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा चिपका दिया गया था. फिर उसे रश्मिका का वीडियो बताकर वायरल किया. अब ऐसा ही कुछ Katrina Kaif के साथ हुआ है. Tiger 3 में उनके टॉवल वाले फाइट सीक्वेंस के साथ छेड़छाड़ कर, उस तस्वीर को अश्लील बना दिया गया है. देखें वीडियो.
टाइगर 3 के टॉवल फाइट सीन से कटरीना कैफ के कपड़े बदलकर फोटो को बनाया गया डीपफेक
Tiger 3 के टॉवल वाले एक्शन सीन में Katrina Kaif के कपड़े को बदलकर उनकी फोटो वल्गर बना दी गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement