वैसे तो तत्काल टिकट बुकिंग एक बढ़िया ऑप्शन है और आम तौर पर इससे कन्फर्म टिकट मिल जाती है. लेकिन त्योहार के सीजन में ऐसा नहीं होता. सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब आती है, जब आप तत्काल की टाइमिंग के समय वेबसाइट खोलते हैं और आपके देखते-देखते चंद सेकंड में कोटा फुल हो जाता है. जो आप थोड़े एक्सपर्ट टाइप हैं और जल्दी से सारे डिटेल भर भी दिए, तो पेमेंट के ऑप्शन पर गाड़ी का पहिया स्लो हो जाता है. कहने का मतलब स्क्रीन पर सिर्फ राउंड -राउंड वाला चक्का नजर आता है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. देखिए वीडियो.
दिवाली पर रेल टिकट कन्फर्म करने के जुगाड़
पेमेंट के ऑप्शन पर गाड़ी का पहिया स्लो हो जाता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement