1985 का वो साल बेहद लकी था. क्योंकि एक नहीं, बल्कि दो जाबड़ कलाकार एक साथ उस साल NSD में साथ आए. पहली बार मिले. एक था जयपुर का मासूम-सा लड़का, जो चेहरे पर ठोस गंभीरता ओढ़े चलता था. जिसका मकसद था, मुंबई जाना और फिल्मों में काम करना. दूसरी थी दिल्ली की टॉपर लड़की. हर सब्जेक्ट में तेज. जिसका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. वो तो थिएटर टीचर बनने आई थी. पूरी खबर देखें वीडियो में.