The Lallantop
Logo

भारत की इस कंपनी को करोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की इज़ाजत मिल गई है

कुल मिलाकर वैक्सीन के नाम पर एक और खुशखबरी ले सकते हैं आप!

Advertisement

जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स. भारत की दवा बनाने की एक कंपनी है. ये भी ‘कोविड-19’ की संभावित वैक्सीन का निर्माण कर रही है. इस वैक्सीन का नाम है- HGCO19. ये वैक्सीन mRNA तकनीक पर आधारित है. यानी इस वैक्सीन की मदद से मानव कोशिकाओं को जेनेटिक निर्देश मिलता है कि वो वायरस से लड़ने के लिए प्रोटीन विकसित करें. अब जेनोवा की वैक्सीन को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि इसे फेज़-1 और फेज़-2 के ह्यूमन ट्रायल की परमिशन मिल गई है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement