The Lallantop
Logo

चीन में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर सुनवाई से इंटरनेशनल कोर्ट ने क्यों मना कर दिया?

चीन का ये 'कैमरा' मुस्लिमों पर नज़र रखने के लिए लगाया है?

Advertisement

कल्पना कीजिए. आप किसी एक्स समुदाय से हैं. आपकी सरकार आपकी कम्यूनिटी से नफ़रत करती है. वो उनका दमन करती है, उन्हें निशाना बनाती है. क्या हो अगर सरकार के पास एक ऐसी टेक्नॉलज़ी आ जाए, जो चेहरा देखकर इंसान का धर्म बता दे? ऐसी टेक्नॉलजी, जो हज़ारों लोगों की भीड़ के बीच भी आपकी उम्र, लिंग और धर्म का पता लगाकर सरकार को अलर्ट भेज दे? सोचिए, इस टेक्नॉलजी के चलते सरकार के लिए आपको टारगेट करना कितना आसान हो जाएगा? ये स्थिति निरी कल्पना नहीं, असलियत है. एक देश है, जो पिछले कुछ सालों से इस टेक्नॉलजी के सहारे लाखों लोगों का दमन कर रहा है. क्या है ये पूरा मामला, विस्तार से बताते हैं आपको. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement