The Lallantop
Logo

नूह वायलेंस के बाद फिर शोभायात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, CM और पुलिस ने परमिशन से मना किया

मुख्यमंत्री और पुलिस ने अनुमति नहीं मिलने की बात कही है.

हरियाणा के नूह में हिंदू संगठन 28 अगस्त को एक बार फिर ‘शोभायात्रा’ निकालने पर अड़े हुए हैं. नूह जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मीडिया को बताया कि नूह हिंसा के बाद हालातों को देखते हुए बृज मंडल यात्रा (शोभायात्रा) की अनुमति नहीं दी गई है. दरअसल, पिछली बार जब जुलाई में शोभायात्रा निकाली गई थी, तब नूह में हिंसा भड़क गई थी. इसमें 6 लोग मारे गए थे. इसलिए प्रशासन अब एहतियात बरत रहा है. दोबारा यात्रा निकालने के एलान के बाद नूह में धारा-144 लगा दी गई है. इसके अलावा 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई हैं. देखें वीडियो.