हिमांशु मिश्रा, उम्र 22 साल, बीते हफ्ते एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में दावा किया कि वो ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर 96 लाख रुपये गंवा चुका है. हिमांशु ने टीवी पर जो कहानी सुनाई, उसने लोगों को भावुक कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर हुआ. फिर हिमांशु के कुछ इंटरव्यू भी सामने आए. इसके बाद सोशल मीडिया वाली जनता दो धड़ों में बंट गई. पहले, हिमांशु की कहानी सुनकर भावुक होने वाले और दूसरे इस पूरी कहानी को फ़र्ज़ी बताने वाले. तो हमने भी इस कहानी की सच्चाई जानने की कोशिश की. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
बेटिंग ऐप में 96 लाख गंवाने वाले Himanshu Mishra की सामने आई सच्चाई
हिमांशु के कुछ और दावे भी हैं जिसकी हक़ीकत कुछ और ही निकली.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




