भारत बनाम इंडिया (Bharat Vs India) की डिबेट में सोशल मीडिया पर अलग ही युद्ध चल रहा है. अब इस विवाद में फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) वाले यूट्यूबर गौरव तनेजा भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने ध्रुव राठी (Gaurav Taneja Vs Dhruv Rathi) को जवाब दिया है. क्योंकि ध्रुव राठी ने सद्गुरु के नाम से प्रसिद्ध जगदीश वासुदेव को जवाब दिया था. जगदीश वासुदेव को जग्गी वासुदेव के नाम से भी जाना जाता है. ये विवाद जग्गी वासुदेव की एक X पोस्ट के बाद ही शुरू हुआ था. एक-एक करके तीनों के बयान देखते हैं. लेकिन उससे भी पहले ये जानने की कोशिश करते हैं कि विवाद की जड़ कहां हैं. देखें वीडियो-
सद्गुरु के बयान पर भिड़े Dhruv Rathi और Gaurav Taneja, किस बात को लेकर हुआ बवाल?
Jaggi Vasudev ने कहा था कि अपने देश India का आधिकारिक नाम Bharat कर दिया जाना चाहिए. इस पर Dhruv Rathee उनसे भिड़ गए थे.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement