शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर प्रदर्शन कर रहे तीन किसानों (farmer protest) को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पड़ी है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में दावा किया है कि हरियाणा पुलिस ने न केवल वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया, बल्कि गोलियों और पैलेट गन (pellet gun) का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने आगे कहा कि कम से कम तीन किसानों की आंखों की रोशनी चली गई है. उनमें से एक जीएमसएच 32,चंडीगढ़ में है और दो को राजेंद्र अस्पताल, पटियाला में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की जांच कराई है और उनकी आंखें नहीं बचाई जा सकीं. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
'किसानों पर पुलिस ने चलाई पैलेट गन, 3 किसानों ने गंवाई आंखों की रोशनी'
हरियाणा पुलिस ने shambhu border पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पैलेट गन का इस्तेमाल किया है, जिससे तीन किसानों के आंखों की रोशनी चली गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement