ED ने बताया, यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने लोन के बदले कितना घूस लिया
ED ने कहा कि इन पैसों से भारत और विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी गई.
Advertisement
यस बैंक की हालत डांवाडोल है. इसके को-फाउंडर राणा कपूर ने 30 हजार करोड़ रुपए लोन के रूप में बांटे, जिनमें 20 हजार करोड़ नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) में बदल गए. ये बात 11 मार्च को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बताई है. स्पेशल प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट में. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने ये भी दावा किया कि लोन देने के बदले राणा कपूर ने पांच हजार करोड़ लिए और 30 या उससे ज्यादा ‘शेल’ कंपनियों में लगाए. ये शेल कंपनिया क्या होती हैं और इन्हें राणा कपूर ने क्यों लोन दिया, देखिए वीडियो में.
Advertisement
Advertisement