पिछले कुछ दिनों से ‘धर्म संसद’ का जिक्र खबरों में लगातार हो रहा है. पहले हरिद्वार ‘धर्म संसद’ और फिर रायपुर ‘धर्म संसद’. दोनों ही धर्म संसदों धर्म के नाम पर विवादित भाषण दिए गए. जिसके चलते इनमें हिस्सा वाले कई लोग जेल में हैं. ऐसा ही एक ‘धर्म संसद’ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होना था. फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. ये कार्यक्रम 22 और 23 जनवरी को होना था. देखिए वीडियो.
क्या यति और रिजवी की गिरफ्तारी रही अलीगढ़ 'धर्म संसद' टलने की वजह?
हरिद्वार और रायपुर की धर्म संसदों में धर्म के नाम पर विवादित भाषण दिए गए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement