The Lallantop
Logo

बारिश ने बचाया, सुप्रीम कोर्ट ने समझाया, दिल्‍ली वाले फिर भी नहीं माने

रविवार की रात पूरे देश ने दिवाली मनाई दिए जलाएं, पटाखे जलाएं लेकिन खबरों में रहा दिल्ली शहर. और इस शहर का AQI. सोमवार सुबह जब लोग उठे तो मौसम और आबो हवा बदली हुई थी. मौसम हल्का सर्द था और हवा दूषित.

Advertisement

रविवार की रात पूरे देश ने दिवाली मनाई दिए जलाएं, पटाखे जलाएं लेकिन खबरों में रहा दिल्ली शहर. और इस शहर का AQI. सोमवार सुबह जब लोग उठे तो मौसम और आबो हवा बदली हुई थी. मौसम हल्का सर्द था और हवा दूषित. बारूद की महक और आसमान को घेरे हुए घना कोहरा. लेकिन ये वो कोहरा नहीं जो सर्दियों में जल स्रोतो और पेड़ पौधों की नमी से बनता है. ये था स्मॉग. लेकिन इसका जिम्मेदार कौन है? 

Advertisement

Advertisement
Advertisement