The Lallantop
Logo

क्या कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से केंद्र को हुआ '1.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान'?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी ट्विटर पर साझा की तो बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने उन्हें भारतीय राजनीति का 'Pinocchio' बता दिया.

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती (Corporate Tax Cut) की वजह से बीते दो वित्त वर्षों में केंद्र सरकार (Central Government) को लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. अंग्रेजी अखबार दी ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इसके मुताबिक, जहां वित्त वर्ष 2019-20 में 87 हजार 835 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, वहीं 2020-21 में 96 हजार 400 करोड़ रुपये का नुकसान सरकार ने झेला. देखिए वीडियो.