The Lallantop
Logo

सुरेश चव्हाणके के सुदर्शन टीवी को सशर्त 'बिंदास बोल' चलाने की परमिशन मिली है

मोदी सरकार ने माना सुदर्शन टीवी मुस्लिमों के खिलाफ ज़हर फैला रहा, पर बैन नहीं लगाया.

Advertisement

सुदर्शन टीवी का शो ‘बिंदास बोल’. इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) में है. अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने 18 नवंबर को SC में कहा कि शो के एपिसोड्स ‘अपमानजनक थे और इनमें सांप्रदायिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की संभावना थी’. भले ही केंद्र ने शो के कॉन्टेंट को ‘अपमानजनक’ माना, लेकिन इस पर बैन लगाने की मंशा नहीं दिखाई. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र का कहना है कि चैनल इस शो के बाकी एपिसोड्स प्रसारित कर सकता है, लेकिन उनमें बदलाव करके. पूरी खबर देखिए वीडियो में.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement