The Lallantop
Logo

क्या था बाइक बोट घोटाला, जिसमें ढाई लाख लोगों से ठगी की गई

छापेमारी करके 143 बाइक बरामद की गईं हैं.

Advertisement

चर्चित बाइक बोट घोटाले के मामले में लखनऊ में तमाम ठिकानों पर छापेमारी करके 143 बाइक बरामद की गईं. ये ठिकाने बाइक बोट की फ्रेंचाइजी लेने वाले लोगों के हैं. सभी गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच एजेंसी AWO (आर्थिक अपराध शाखा) को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. देखिए वीडियो.

Advertisement
   

Advertisement
Advertisement