संबित पात्रा को पुरी से हराने वाले पिनाकी मिश्र ने अपनी 5 साल की सैलरी दान कर दी है
यह फैसला पिनाकी के लिए 2024 की राह आसान कर देगा
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 हो भी चुके और नतीजे भी आ गए. पहुंचने वाले संसद पहुंच गए. अब जनता उनका रिपोर्ट कार्ड पांच साल बाद देखेगी. लेकिन ओडिशा के पुरी से संसद पहुंचे बीजेडी के पिनाकी मिश्र ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे दिल गदगद हो जाता है. ये वही पिनाकी मिश्र हैं, जिन्होंने पुरी से कांटे की टक्कर में बीजेपी के संबित पात्रा को करीब 11 हज़ार वोटों से हराया था. अब पिनाकी ने घोषणा की है कि वो सांसद के तौर पर मिलने वाली अगले पांच साल की सैलरी दान दे रहे हैं. किसे दान दे रहे हैं ये वीडियो में देखिए.
Advertisement
Advertisement