बागपत रेप विक्टिम के घर के बाहर लगा धमकी भरा पोस्टर, गवाही देने से रोकने की कोशिश
पोस्टर में लिखा है-'गवाही दी तो उन्नाव से भी भयंकर अंजाम होगा'
Advertisement
उन्नाव रेप केस की विक्टिम को जलाकर मार दिया गया था. वो केस की सुनवाई में शामिल होने ही जा रही थी, लेकिन आरोपियों ने उसे कोर्ट तक पहुंचने ही नहीं दिया. उससे ज्यादा भयंकर अंजाम की धमकी दी गई है यूपी के बागपत में. यहां एक गांव में एक रेप विक्टिम को अपने घर के बाहर 12 दिसंबर के दिन एक पोस्टर लगा मिला. जिस पर उसे धमकी दी गई थी. पूरा मामला वीडियो में समझिए और जानिए फिर पुलिस ने क्या कार्रवाई की.
Advertisement
Advertisement