The Lallantop
Logo

कौन थे बाबूराव वैद्य जिनके गुजरने पर PM मोदी ने शोक जताया है?

97 साल के बाबूराव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा की नींव पड़ने के समय से इसके साथ जुड़े लोगों में से एक माधव गोविंद वैद्य का 19 दिसंबर को निधन हो गया. RSS के भीतर उन्हें बाबूरावजी वैद्य के नाम से जाना जाता था. वे RSS के पहले प्रवक्ता थे. वे 97 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. नागपुर में उनका इलाज चल रहा था. यहीं पर शनिवार की दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन की ख़बर उनके बेटे और RSS के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने ट्विटर पर दी. एमजी वैद्य हाल ही में कोविड-19 इंफेक्शन से रिकवर हुए थे. देखिए ये वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement