The Lallantop
Logo

अनंत राधिका की शादी में देश-विदेश के सेलेब्स ने बिखेरा रंग, किसका डांस वीडियो हुआ वायरल?

बिग फैट इंडियन वेडिंग को और भी ज्यादा खास बनाया सेलेब्स के ठुमकों ने. बारात में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान,रजनीकांत, रणवीर सिंह, अर्जुन, अनिल और जान्हवी कपूर ने खूब डांस किया.

Advertisement

महीनों से चल रहीं रस्में और तमाम फंक्शन्स के बाद फाइनली अनंत, राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए. अंबानी परिवार की इस ग्रैंड मेगा वेडिंग के चर्चे विदेश तक है. शादी का वेन्यू मुंबई का जियो वर्ल्ड सेंटर था. जहां गाजे-बाजे के साथ  बारात पहुंचने  के बाद पूरा अंबानी परिवार एक साथ ढोल की धुन पर थिरकता नजर आया. एक छत के नीचे बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति, स्पोर्टस  से जुड़े तमाम मेहमान शरीक हुए. इस बिग फैट इंडियन वेडिंग को और भी ज्यादा खास बनाया सेलेब्स के ठुमकों ने. बारात में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान,रजनीकांत, रणवीर सिंह, अर्जुन, अनिल और जान्हवी कपूर ने खूब डांस किया. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement