साल 2013. जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर खाना मुहैया कराने की एक स्कीम शुरू हुई. नाम- अम्मा कैंटीन. यह स्कीम तमिलनाडु में शुरू हुई. तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता ने इस योजना की शुरुआत की. इसमें एक रुपये में इडली, पांच रुपये में सांभर-चावल मिलता था. लोगों को यह योजना खूब पसंद आई. इसलिए 2016 में जब जयललिता लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतीं तो अम्मा कैंटीन को इसकी बड़ी वजह माना गया. कहा जाता है कि अम्मा कैंटीन के चलते तमिलनाडु में 32 साल में पहली बार सत्ताधारी दल ने फिर से चुनाव जीता. 1984 से वहां पर लगातार सत्ता परिवर्तन हो रहा था.