The Lallantop
Logo

नंदिता दास ने बताया घरेलू हिंसा से लड़ने में औरतों को क्या-क्या मुश्किलें आती हैं

यू ट्यूब पर काफी चर्चित हो रही नंदिता की नई शॉर्ट फिल्म.

Advertisement
नंदिता दास एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. इनकी 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म मंटो ने इन्हें काफी तारीफ दिलाई थी. नंदिता ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म बनायी है 'Listen to Her'. यूट्यूब पर मौजूद उनकी यह शॉर्ट फिल्म घरेलू हिंसा और उसके विभिन्न पहलुओं के बारे में है. हमने नंदिता से बात की है. नंदिता बताती हैं कि कैसे कई बार घरेलू हिंसा फिज़िकल ना होकर, मौखिक और इमोशनल दुर्व्यवहार में बदल जाती है. सुनिए नंदिता दास के साथ हमारी पूरी बातचीत.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement