The Lallantop

प्यासे सुअर को पानी पिलाने पर मिली 10 साल की कैद

प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम तो सुना था. ये क्राइम पता नहीं कैसे हो गया. हो सकता है अगर मामला कनाडा का हो. और पानी पीने वाला बेचारा प्यासा सुअर होे.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अपने यहां सीडी में भजन बजते हैं. कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा. मने पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कहा जाता है. लेकिन कनाडा में इसका उल्टा केस हो गया. पिछली 29 नवंबर को एक अजीब केस और उससे भी अजीब सजा खबरों की मार्केट में आई. 48 साल की एक मोहतरमा, जिनका नाम है अनीता क्रैजंक. टोरंटो में रहती हैं. ये 'टोरंटो पिग सेव' ग्रुप की कोफाउंडर भी हैं. 22 जून को इनसे एक भारी गुनाह हो गया था. सड़क पर सुअर ढोने वाली लॉरी जा रही थी. उसके अंदर बंद सुअर इनको प्यासे दिखे तो पानी पिला दिया. ड्राइवर ने मना किया फिर भी पिलाया. दूसरे दिन घर पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया पेशी का. वहां उनको इस 'आपराधिक शरारत' के लिए 10 साल जेल और 5 हजार डॉलर जुर्माने की सजा सुना दी. कनाडा का कानून भी लंबे हाथ वाला है. वहां सुअर आदमी की प्रॉपर्टी है. उसे 36 घंटे तक भूखा प्यासा रख कर यहां वहां ले जाना लोगों का अधिकार है. और मैडम की कुल लड़ाई इसी के खिलाफ है. फिलहाल अनीता और उनके वकील ने केस आगे बढ़ा दिया है. https://youtu.be/ekhIzpKkHZo इस वीडियो में अनीता पानी पिलाते दिख रही हैं और ड्राइवर उनको हूल देने में लगा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement