The Lallantop

पुणे: टैंकर से पानी भरते वक्त पाइप में दिखी साड़ी, अंदर देखा तो महिला का शव पड़ा था

जब स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया तो कुछ देर बाद पानी का बहाव रुक गया. टैंकर के ड्राइवर ने देखा कि पाइप में फंसा साड़ी का एक टुकड़ा पानी के बहाव को रोक रहा था. इसके बाद ड्राइवर ने टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर महिला का शव मिला.

Advertisement
post-main-image
. फुरसुंगी पावर स्टेशन के पास टैंकर से पानी छोड़ा जा रहा था, तभी महिला का शव बरामद हुआ. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के पुणे में 20 जून को पानी के एक टैंकर के अंदर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. फुरसुंगी पावर स्टेशन के पास टैंकर से पानी छोड़ा जा रहा था, तभी महिला का शव बरामद हुआ. महिला की पहचान कौशल्या मुकेश चव्हाण के रूप में हुई है. कौशल्या 25 साल की थी (Woman found dead in Water Tank).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक़ जब स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया तो कुछ देर बाद उसका बहाव रुक गया. टैंकर के ड्राइवर ने देखा कि साड़ी का एक टुकड़ा पानी के बहाव को रोक रहा था. इसके बाद ड्राइवर ने टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर महिला का शव मिला. शव देखकर वह बहुत डर गया. ये जानकारी स्थानीय लोगों के बीच तेजी से फैल गई.

रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून की सुबह महिला उस बिल्डिंग में गई जहां टैंकर ड्राइवर रहता है. टैंकर भी बिल्डिंग के पास ही खड़ा था. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि वह गलती से गिरी या पानी के टैंकर में कूद गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कौशल्या हंडेवाड़ी में JSPM कॉलेज के पास दुगड़ चॉल की रहने वाली थी. वह अपने पति के साथ रहती थी. पति फ़्लोरिंग इंस्टॉलर का काम करता है. उनके दो बच्चे हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल ने बताया कि परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और एक महीने पहले ही पुणे आया था. उन्होंने कहा,

"महिला कुछ दिन पहले लापता हो गई थी और कोंढवा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हमें संदेह है कि महिला मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. उसने स्थानीय डॉक्टरों और गांव के एक पुजारी से इलाज करवाया था."

Advertisement

पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि महिला ने आत्महत्या की या फिर उसे मारा गया है. उसने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा. 

वीडियो: कानपुर में महिला का शव ढूंढ़ने में बंदरों ने कुछ इस तरह मदद की!

Advertisement