The Lallantop

लव मैरिज हुई थी, पति ने कर दी पत्नी की हत्या, लाश सूटकेस में बंद कर फेंक दी!

मृतका 21 साल की थी. उसका एक बच्चा भी है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो: आजतक)

हरियाणा के गुरुग्राम में 17 अक्टूबर को एक सूटकेस के अंदर महिला की लाश मिली थी. मृतक महिला और हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह भी पता चल गई है. मृतक महिला की पहचान प्रियंका के तौर पर हुई है. वो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली थी. हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि महिला का पति है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक, 17 अक्टूबर को गुरुग्राम के इफको चौक से एक सूटकेस के अंदर महिला का शव मिला था. शव नग्न अवस्था में था. पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच के बाद अब पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, प्रियंका 21 साल की थी. वो अपने पति और बच्चे के साथ गुरुग्राम के सहरल गांव में एक किराए के मकान में रहती थी. डेढ़ साल पहले ही प्रियंका की राहुल से लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद प्रियंका ने अपने हाथ पर राहुल के नाम का टैटू भी बनवाया था.

Advertisement
पति पर हत्या का आरोप 

प्रियंका की लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसके पति राहुल को हिरासत में लिया और कहा कि शुरुआती पूछताछ में ही पता चल गया कि राहुल ने प्रियंका की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि पत्नी की बढ़ती डिमांड के चलते राहुल ने उसकी हत्या की. पुलिस के मुताबिक राहुल ने बताया,

बीवी कभी टीवी तो कभी मोबाइल फोन की डिमांड करती थी. मेरी सैलरी 12 हजार रुपये है. ऐसे में उसकी डिमांड कैसे और कब तक पूरी करता. इसलिए उसे मार दिया.

पुलिस ने बताया कि राहुल ने हत्या के बाद प्रियंका के हाथ का टैटू चाकू से खरोंच दिया ताकि उसकी पहचान ना की जा सके और लाश सूटकेस में बंद कर इफको चौक के पास झाड़ियों में फेंक दी. इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी. मृतक महिला के शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं. इसके अलावा प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले हैं.  

Advertisement

देखें वीडियो- हरियाणा: पहले फोटो बनाता, फिर महिलाओं के ब्लैकमेल करता, पुलिस उठा लाई

Advertisement